Breaking News
आयुष्मान वय वंदना योजना: अब तक 04 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का हुआ पंजीयन

आनंद गुप्ता संवाददाता

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर ने बताया कि जिले में निर्धारित 35 हजार 245 लक्ष्य के विरुद्ध अब तक कुल 04 हजार 312 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया जा चुका है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने बताया कि इस योजना के तहत पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को 05 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा।