कॉनराड के. संगमा और तोखन साहू ने मेघालय में आवासन एवं शहरी विकास से जुड़े प्रमुख विषयों पर चर्चा की
पूर्वोत्तर पर विशेष ध्यान: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने पीएम मोदी के क्षेत्रीय विकास के प्रति संकल्प को दोहराया

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड कॉन्गकल संगमा ने निर्माण भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू से सौजन्य भेंट की। इस बैठक में आवासन एवं शहरी विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों, विशेष रूप से मेघालय के विकास और प्रगति से संबंधित मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर विचार-विमर्श किया कि स्वच्छ भारत मिशन (SBM), अमृत (AMRUT) और पीएम स्वनिधि (PMSVANIDHI) जैसी प्रमुख योजनाओं को मेघालय में कैसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और उनके प्रभाव को कैसे बढ़ाया जाए। यह चर्चा राज्य और केंद्र सरकार के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
तोखन साहू ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से स्पष्ट रूप से दिखाई देती है, जो इस क्षेत्र में शहरीकरण, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे से जुड़ी विशिष्ट चुनौतियों को दूर करने के लिए कार्यरत हैं।