Breaking News
आबकारी विभाग की कार्रवाई: 9.720 लीटर अवैध शराब जब्त, आरोपी जेल दाखिल

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली। आबकारी विभाग मुंगेली द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। ग्राम भथली में की गई छापेमारी के दौरान 9.720 लीटर देसी मदिरा (प्लेन/मसाला) जब्त की गई। इस मामले में आरोपी कैलाश कुमार पिता पंडित राम (उम्र 28 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई जिला कलेक्टर के राहुल देव के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में की गई। छापेमारी अभियान का नेतृत्व आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी बिसेन चंद्रवंशी ने किया। इस अभियान में आबकारी स्टाफ के अन्य अधिकारी और वाहन चालक भी शामिल रहे।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।




