किसानों ने एसडीओ राजस्व को सौंपा ज्ञापन, पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की
समय पर खाद न मिलने से भड़के किसान, देंगे प्रशासन को चुनौती

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली चौक लोरमी में सुबह 9 बजे से चक्काजाम और धरना-प्रदर्शन
लोरमी। क्षेत्र में खेती किसानी के इस महत्वपूर्ण समय में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। ग्रामीण अंचलों के किसान लगातार सहकारी सोसायटियों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद मिलने के बजाय केवल आश्वासन दिया जा रहा है। समय पर खाद की उपलब्धता न होने से फसलों पर विपरीत असर पड़ने की आशंका है।
किसानों ने प्रशासन से कई बार मांग की, लेकिन समाधान न होने पर उन्होंने आंदोलन का रास्ता चुना है। गुरुवार को किसानों ने लोरमी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपते हुए शुक्रवार सुबह 9 बजे से लोरमी के मुंगेली चौक पर चक्काजाम और धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है।
किसान नेता कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि वह पूर्व में भी पत्र के माध्यम से प्रशासन को खाद की समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक किसानों को कोई राहत नहीं मिली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि समय रहते खाद की आपूर्ति नहीं की गई तो किसान आंदोलन तेज करेंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष खेती के मौसम में खाद की कमी होती है और किसान मजबूर होकर काला बाज़ार से ऊंचे दामों पर खाद खरीदते हैं। इस बार भी वही स्थिति बनी हुई है। अब किसान एकजुट होकर आंदोलन की राह पर उतर चुके हैं।