Breaking News
शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर सेतगंगा जिला मुंगेली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / 25 जनवरी 2025 को शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर सेतगंगा जिला मुंगेली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार बिंझवार के द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया।उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापक गण, राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति डहरिया एवं अधिकारी कर्मचारी ,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भारी संख्या में उपस्थित रहे।