Breaking News
नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा के पहल पर पाठक पारा में पेयजल के लिए हुआ बोर खनन्
मुंगेली/नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा के पहल पर हुआ बोर खनन् नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 01 रामगोपाल तिवारी वार्ड में वर्षों से गर्मी के दिन आते ही यहाँ पीने के पानी किल्लत रहता रहा है जिससे अब लोगों को छुटकारा मिलेगा। सुशासन तिहार से लोगों को मिल रहा फायदा।