हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन
बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली /बंगलादेश में रह रहे हिंदुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंसा, लूटपाट ,अनाचार व आगजनी की घटनाएं अंजाम दिया जा रहा हैं इसी कड़ी में रैली की शुरुआत पडाव चौक से हुई, जो गोल बाजार, पुराने बस स्टैंड, और दाऊपारा चौक में जाकर ज्ञापन सौंपने के बाद संपन्न हुई। हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने “बांग्लादेशी हिंदुओं को न्याय दो” जैसे नारों के साथ अपना आक्रोश प्रकट किया।
आपको बतादें कि हिंदू धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच मुंगेली के द्वारा बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। मंच ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ी हैं। हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, हिंदू महिलाओं और बच्चों के साथ यौन शोषण और अपहरण की घटनाएं बढ़ रही हैं, और हिंदू परिवारों को उनके घरों से बेदखल किया जा रहा है।
मंच ने भारत सरकार से यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि बांग्लादेश सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता, और उनके नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। मंच ने यह भी मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों, पूजा स्थलों, और धार्मिक ग्रंथों की रक्षा सुनिश्चित की जाए और इन्हें अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में मान्यता दी जाए।