Breaking News

मिक्सबॉक्सिंग सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का एक दिवसीय आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में हुआ सम्पन्न

आनंद गुप्ता संवाददाता 

मिक्सबॉक्सिंग सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का एक दिवसीय आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में हुआ सम्पन्न

मुंगेली / कार्यक्रम के मुख्यतिथि पत्रकार विनोद रायसागर,अध्यक्षता बबलू ठाकुर (समाजसेवी) विशिष्ट अतिथि पंकज दास प्रदेश संयोजक सेल्फ़ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, मुख्यअतिथि विनोद रायसागर ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को जींवन में कभी भी हार जीत की भावनाओं से परे होकर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए तभी जींवन के उचित मूल्यों की सफलता सुनिश्चित मिलती है,जींवन में हर कदम प्रतिस्पर्धा से भरी है उसे कैसे मुकाबला करना है इसका ज्ञान हमे गुरुओं के सानिध्य में मिलता है, कार्यक्रम अध्यक्ष बबलू ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में जो सामाजिक वातावरण के हिसाब से प्रत्येक बालिकाओं को अपने आत्म सम्मान और आत्मरक्षा के लिए खुद तैयार होना पड़ेगा इसके लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण वरदान सिद्ध हो सकता है, पंकज दास ने कहा कि हमें अपने वरिष्ठजनों के संघर्ष, त्याग, तपस्या, से सिख लेकर जींवन में कैसे उचित मुकाम हासिल करना है यह सुनिश्चित करना चाहिए, लक्ष्य के प्रति पूरी ईमानदारी से सतत प्रयास जरूरी है तभी उपलब्धि हासिल किया जा सकता है, कार्यक्रम में 100 से अधिक महिला पुरूष युवाओं ने मिक्सबॉक्सिंग,सेल्फ़ डिफेंस का ट्रेनिंग प्राप्त किए,तथा प्रभारियों को आयोजन कमेटी द्वारा मुव्हमेंटो, साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया जिला मिक्सबॉक्सिंग संघ,मुंगेली, सेल्फ़ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त आयोजन का संचालन प्रिंसिपल ऑफ मार्शल आर्ट्स शिहान वरुण पाण्डेय ने किया जिसमें मुख्य रूप से सेंसेई रूखमणी रानू ,हरिश चौहान द्वारा प्रशिक्षण के तहत बेसिक सेल्फ डिफेंस, फाइटिंग, किक, पंच, ब्लॉक के अलावा विशेष रूप से उपस्थित महिला प्रमुख कोच रूखमणी रानू द्वारा आकस्मिक घटनाओं पर आधारित मौजूद सामग्रियों को हथियार बनाकर आत्मरक्षा करने के टिप्स दिए गए, कार्यक्रम सफल बनाने में शिव साहू नवागढ़, टेकराम साहू बेमेतरा, जितेश्वर साहू मुंगेली, संजय वर्मा पंडरिया, आशुतोष लोहरा का योगदान सराहनीय रहा कार्यक्रम के अंत में आयोजको ने आभार प्रदर्शन किए।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button