Breaking News

फिल्म संगीत गायक निंदर सिंह व स्थानीय लोक कलाकारों ने राज्योत्सव में बांधा समा

आनंद गुप्ता संवाददाता 

फिल्म संगीत गायक निंदर सिंह व स्थानीय लोक कलाकारों ने राज्योत्सव में बांधा समा

मुंगेली / जिला मुख्यालय स्थित वीर शहीद धंनजय सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव में फिल्म संगीत गायक  निंदर सिंह व स्थानीय लोक कलाकारों ने गीत-संगीत एवं नृत्य के जरिये समा बांधा। पंजाब के अमृतसर से ताल्लुकात रखने वाले निंदर सिंह व टीम ने ‘‘सुन रहा है न तू, ओ रे पिया, कभी दिल किसी से लगाकर देखो’’ जैसे गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इसी तरह लोक गायिका ने रेखा देवार ने भरथरी, लोक गीत एवं देवार गीत के जरिये समा बांधा। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा लोक नृत्य, समूह नृत्य, पंथी नृत्य, कर्मा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में सोनहा माटी लोक कला मंच लोरमी द्वारा लोक गीत-संगीत, रेम्बो स्कूली के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य, एकलव्य छात्रावास की छात्रा अपर्णा बिंझवार द्वारा गायन, स्वामी आत्मानंद स्कूल दाउपारा के विद्यार्थियों द्वारा लोक नृत्य, ग्राम मुढ़िया के आदर्श सत के बहार टीम द्वारा पंथी नृत्य, कला केन्द्र मुंगेली की टीम द्वारा समूह नृत्य, लोरमी की टीम द्वारा कर्मा नृत्य और लोक सांस्कृतिक खेल एवं मानस कल्याण समिति भटगांव की टीम द्वारा पंथी नृत्य सहित की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि द्वारा लोक कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण और नगरवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button