मुंगेली-लोरमी में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व सामाजिक संगठन जुटे सफाई अभियान में
नगर को स्वच्छ रखने आगे आए जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाजसेवी

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
स्वच्छता ही सेवा: नपा मुंगेली व लोरमी में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
मुंगेली / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद मुंगेली और लोरमी में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुंगेली नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छता दीदीयों और सफाई मित्रों ने वार्ड क्रमांक 22 दाउपारा स्थित मुक्तिधाम और वार्ड क्रमांक 02 स्थित महात्मा गांधी चौक के आसपास सफाई की। तत्पश्चात सभी ने कार्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।
इसी तरह नगर पालिका परिषद लोरमी में राइस मिलर्स संघ, किराना व्यवसायी संघ, तथा योग साधक समिति के सदस्यों ने नगर के मंगलम भवन से प्रारंभ होकर कैनाल रोड तक उत्साहपूर्वक सफाई कर श्रमदान किया। इस अवसर पर नगर पालिका लोरमी अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने सभी नागरिकों तथा व्यवसायियों से आग्रह करते हुए कहा, कृपया गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें और उसे केवल नगर पालिका की डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी में ही डालें।
आपके इस छोटे से प्रयास से नगर को स्वच्छ रखने में बड़ी मदद मिलेगी। अभियान में शामिल समाजसेवी नीतेश अग्रवाल ने उपस्थित नागरिकों से अपील करते हुए कहा, स्वच्छता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाएं और अपने नगर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें। अभियान अंतर्गत लगभग 30 विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदन शर्मा सहित पार्षदगण और व्यवसायी शामिल रहे।