Breaking News
मुंगेली में स्वावलंबी भारत अभियान की बैठक संपन्न

मुंगेली/स्वावलंबी भारत अभियान की मुंगेली में बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच से केशव जी दुबौलिया क्षेत्रीय संगठन मंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ केशव जी ने कहा कि भारत के युवा नौकरी लेने वाले नहीं अभी तो नौकरी देने वाले बने एवं जिले में स्वावलंबन के कार्य में तेजी है ताकि हम भारत को पुनः विश्व गुरु बना सके। बैठक में बिलासपुर से शकर त्रिपाठी, कमल छाबड़ा,गजेंद्र मिश्रा व स्वदेशी जागरण मंच मुंगेली के जिला संयोजक आकाश सोनी उपस्थित रहे । बैठक में उपस्थित मुंगेली नगर के व्यापारी जेठमल कोटडिया, अनिल जैन, संजीव गुप्ता, चंपालाल सुथार ,संदीप ताम्रकार ,नरेंद्र कोटडिया ,चैंबर अध्यक्ष राजकुमार वाधवा ,राहुल पाठक, राकेश पाठक ,अनूप जैन ,अतुल रोहरा , गजेंद्र दिनेश जी ,कमल सोनी, यमन उपस्थित थे।