शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय मुंगेली में रेड रिबन क्लब में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
आगर के मंझधार समाचार
01.9.2025 को इंटेंसिफाइड आई.ई.सी. कैंपेन, (12 अगस्त से 12 अक्टूबर)के अंतर्गत
मुंगेली/स्वास्थ्य संचालक एवं परियोजना संचालक, छत्तीसगढ़ शासन डॉक्टर प्रियंका शुक्ला, ए.पी.डी सर डॉ खेमराज सोनवानी जी के निर्देशानुसार एवं संयुक्त संचालक आई सी ई अजय सर, जिला कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शीला शाह,जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कबीर जिला नोडल अधिकारी डॉ सुदेश कुमार रात्रे के सहयोग से 01.9.2025 को इंटेंसिफाइड आई.ई.सी. कैंपेन, (12 अगस्त से 12 अक्टूबर)के अंतर्गत
जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम मुंगेली के द्वारा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय करही में जन जागरूकता कार्यशाला रेड रिबन क्लब उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बताते हुवे परामर्शदाता दिलीप बसंत जी के द्वारा एच.आई.वी/एड्स, एस टी आई की संपूर्ण जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया एवं एच.आई.वी एड्स एक्ट 2017 के बारे में जानकारी दिया गया और कहा गया कि हमें बिना भेदभाव के एड्स के साथ जीवन जी रहे लोगों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए साथ देना है।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही प्राचार्य महोदय डॉ प्राची सिंह ने महाविद्यालय के बच्चों से कहा कि “लगन से पढ़ाई करते हुवे जागरूकता पूर्वक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है और इस जागरूकता अभियान में रेड रिबन क्लब के माध्यम से भूमिका निभाना है। जानकारी ही एड्स का बचाव है।” जिला चिकित्सालय की डॉ किरण (ब्लड सेंटर अधिकारी) के द्वारा उपस्थिति छात्राओं को न्यूट्रीशन एवं संतुलित आहार के बारे में बताया गया और संयमित सुरक्षित जीवन जीने की सलाह दी गई। एच आई व्ही /एड्स होने के कारण और बचाव पर विस्तार से जानकारी दी गई और हेल्पलाइन नंबर 1097 के कार्यक्रम के दौरान एच आई व्ही/एड्स पर आधारित लघु फिल्म “जरा सी गलती ” का प्रदर्शन किया गया। छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुवे काउंसलर श्रीमती अनिता शुक्ला द्वारा यौन जनीत संक्रमण व माहवारी के समय ध्यान रखने वाली बातों को बताते हुवे पचार पम्पलेट वितरित की गई।इस कार्यशाला को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्राची सिंह , प्रोफेसर राजेश भोसले व अन्य प्राध्यापक के अलावा जिला के एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के काउंसलर दिलीप कुमार बसंत, श्रीमती अनिता शुक्ला एवं सुरेन्द्र लहरें काउंसलर( ग्रामीण विकास सहारा संस्था मुंगेली )का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यशाला के अंत में एड्स के तहत तहत चल रहे अभियान में जनजागरुकता शपथ ग्रहण भी किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 102 छात्राएं उपस्थित थीं।