शबरी सेवा संस्थान के सहयोग से बछेरा में गूँजी नशा मुक्ति की गूँज
जय गुरुवर समिति की पहल : बछेरा में नशा मुक्ति अभियान सफल

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
ग्राम बछेरा में नशा मुक्ति रैली का आयोजन
मुंगेली / जय गुरुवर समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय नशा मुक्ति कार्यक्रम के दूसरे दिन दिनांक 24 अगस्त 2025 को नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र रामगढ़ के संचालक कमल यादव के दिशा-निर्देशन में ग्रामवासियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
यादव ने नशा मुक्ति केंद्र में दी जाने वाली निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, भोजन एवं आवास सुविधाओं के बारे में बताया और लोगों से स्वयं नशा मुक्त रहकर आसपास के समाज को भी नशा से मुक्त करने की अपील की। उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक रूप से “नशा मुक्त भारत” बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान समिति के प्रमुख तेजस्वी साहू ने नशा मुक्ति केंद्र से संबंधित विभिन्न विषयों एवं हितग्राहियों की समस्याओं पर चर्चा की तथा भविष्य में हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जय गुरुवर समिति, ग्रामवासी एवं नशा मुक्ति केंद्र के सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।