तिरंगा रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बछेरा में गूंजा देशभक्ति का जज्बा
बछेरा विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बछेरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
मुंगेली / 15 अगस्त को शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बछेरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” तिरंगा रैली से हुई, जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों ने सहभागिता कर ग्रामवासियों को देशभक्ति एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच स्वतंत्रता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रियांश ने प्रथम, चांदनी ने द्वितीय तथा हेमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों और देश के वीर सैनिकों के योगदान की जानकारी मिली।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
अभय, सविता, मीरा, खुशी, अंजलि एवं तरुण साहू ने अंग्रेजी भाषण प्रस्तुत किया।
देविका, हेमा, नंदनी ने झंडा गीत, राष्ट्रगान एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
कुमारी विधि द्वारा भारत माता एवं मां दुर्गा की भूमिका सराहनीय रही।
छात्राओं ने सुआ नृत्य, कर्मा नृत्य, “देश रंगीला” एवं “राम आयेंगे तो अंगना सजाएंगे” गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए।
सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की सराहना की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती रामशिला ध्रुव, अध्यक्षता जनपद सदस्य प्रतिनिधि रमेश जोगांस ने की।
विशिष्ट अतिथियों में सुकालू ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि दीपक पांडे, आत्मा राम साहू, भूतपूर्व सरपंच रामलाल ध्रुव, तीरथ साहू, पंचगण पुरन साहू, धीरेन्द्र साहू, श्रीमती हीरामणि धनराज साहू, अमित जोगांस, व्यास नारायण, लीलाराम साहू, पूर्व उपसरपंच राजकुमार साहू, सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार से प्रधान पाठक जागेश्वर साहू, प्रधान पाठक विनोद कुमार साहू, शिक्षिका श्रीमती सरिता पांडेय, शिक्षक त्रिलोक कुमार साहू, शिक्षिका श्रीमती विमलेश्वरी यादव, सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने मिलकर 79वां स्वतंत्रता दिवस सफलतापूर्वक संपन्न किया।