शैक्षिक सुधार पर जोर, शिक्षकों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के आदेश
भटगांव संकुल के स्कूलों में एबीईओ का औचक निरीक्षण

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
90+ परीक्षा उन्नयन अभियान अंतर्गत स्कूलों का औचक निरीक्षण
मुंगेली – जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधार हेतु चलाए जा रहे 90+ परीक्षा उन्नयन अभियान के अंतर्गत, कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत मुंगेली के निर्देशानुसार एबीईओ यतेंद्र भास्कर ने संकुल केंद्र भटगांव के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला बछेरा, पूर्व माध्यमिक शाला बछेरा, प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला भटगांव का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूलों के पाठकन पंजी, शिक्षक डायरी, अवकाश पंजी, 90+ मासिक आंकलन, एवं पाठ्यक्रम के विषयों की प्रगति का अवलोकन किया।
उन्होंने बिना ऑनलाइन अवकाश, स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र की प्रगति आदि विषयों पर शिक्षकों से चर्चा की और समयसीमा में संबंधित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय का संचालन जर्जर कमरों में नहीं करने की सख्त हिदायत दी।