Breaking News
अब मुस्कान के साथ स्कूल जाएंगे वनांचल के नन्हें कदम
सुदूर वनांचल के स्कूली बच्चों के लिए नि:शुल्क बस सेवा

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
उपमुख्यमंत्री अरुण साव की पहल, स्कूली बच्चों को मिला बस का तोहफ़ा
मुंगेली — जिले के लोरमी क्षेत्र के सुदूर वनांचल इलाकों में रहने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बच्चों के सुरक्षित और सुगम आवागमन के लिए नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई है।
बस सेवा प्रारंभ होते ही विद्यालय जाने वाले बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक दिखाई दी। लंबे समय से कठिन रास्तों और दूरियों की वजह से पढ़ाई में आ रही बाधाएं अब काफी हद तक दूर होंगी।
स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने इस पहल के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार जताया। उनका कहना है कि इस बस सुविधा से न केवल बच्चों की पढ़ाई में सुधार होगा बल्कि उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।