साइबर ठगी से लेकर नशामुक्ति तक—’पहल’ कार्यक्रम में ग्रामीणों को मिले जरूरी टिप्स
राजपुर में पुलिस का जनजागरण अभियान, तीन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
ग्राम राजपुर में ‘पहल’ कार्यक्रम, साइबर अपराध, यातायात नियम और नशामुक्ति पर ग्रामीणों को किया जागरूक
मुंगेली / पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान “पहल” के तहत ग्राम राजपुर में 13 अगस्त 2025 को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को मुख्य रूप से तीन विषयों पर जागरूक किया गया—
1. साइबर अपराध से बचाव – किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत टोल-फ्री नंबर 1930 पर सूचना देने, अनजान कॉल पर निजी जानकारी साझा न करने के निर्देश दिए गए।
2. यातायात नियमों का पालन – हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग, और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही गुड सेमेरिटन योजना के बारे में जानकारी दी गई।
3. नशामुक्ति – नशाखोरी से दूर रहने और गांव में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत बीट आरक्षक, प्रभारी या थाने में सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि घर से बाहर जाने पर सुनसान मकान में जेवर या अधिक नकदी न रखें तथा घर को अंदर से सुरक्षित ताला लगाकर ही जाएं।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक एस.आर. धृतलहरे, ग्राम राजपुर के सरपंच, पंच, कोटवार, आमजन, महिलाएं, थाना प्रभारी लालपुर अमित गुप्ता एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे।