Breaking News

मनेंद्रगढ़ फैशन मंच पर चमके छत्तीसगढ़ के नन्हें सितारे: वैभवी, रंजना और शौर्य बने विजेता”

ममता ब्यूटी एंड स्टार स्टूडियो द्वारा आयोजित मिस एंड मिस्टर कोरिया 2025 में वैभवी, रंजना व शौर्य की जीत

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मनेन्द्रगढ़ में मिस, मिसेज, मिस्टर टीन एवं किड्स कोरिया 2025 का भव्य आयोजन, वैभवी, रंजना एवं शौर्य बने विजेता

मुंगेली / 30 जुलाई 2025 को ममता ब्यूटी एवं स्टार स्टूडियो के तत्वाधान में मिस ,मिसेज, मिस एंड मिस्टर टीन, मिस्टर किड्स कोरिया 2025 का भव्य आयोजन मनेन्द्रगढ़ में स्थित हसदेव इन होटल में किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी इस आयोजन में भाग लेने के लिए उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आकाश सोनी सर, काजल सोनकर, पल्लवी सोनकर, निर्णायक मंडल में ब्लेसी मैडम, अमन शर्मा, किरण मैडम, छवि सोनकर, विशाल महार, सन्नी सर, उपस्थित रहे प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10:00 से लेकर रात्रि 10:00 तक आयोजित किया गया जिसमें समस्त प्रतिभागियों को दो राउंड करने थे

जिसमें रेट्रो राउंड एवं वेस्टर्न राउंड, इंट्रोडक्शन एवं क्वेश्चंडनियर राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाना था जिसमें मिस टीन कैटेगरी में वैभवी सिंह ठाकुर उम्र 13 वर्ष, पिता पंकज सिंह ठाकुर, स्कूल पद्मश्री ग्लोबल स्कूल उस्लापुर बिलासपुर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विनर का खिताब जीता वही मिसेज कैटेगरी में श्रीमती रंजना सिंह ठाकुर प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पूछेली विकासखंड पथरिया (ब्लॉक अध्यक्ष छ.ग. संयुक्त शिक्षक संघ )ने विनर का किताब अपने नाम किया , वही मिस्टर किड्स कैटेगरी में शौर्य सिंह ठाकुर पिता पंकज सिंह ठाकुर उम्र 11 वर्ष स्कूल पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल उस्लापुर बिलासपुर ने विनर का खिताब जीता।

इस शानदार सफलता पर उनके परिवारजन,स्कूल एवं पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का वातावरण व्याप्त है। कार्यक्रम ने प्रदेश की प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास का अवसर भी प्रदान किया।

आयोजन समिति में श्रीमती ममता पटेल,कमल सारथी,अमन शर्मा, एवं श्रीमती पल्लवी सोनकर की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम की सफलता पर सभी विजेताओं एवं आयोजकों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button