भूपेश सरकार की जनहित योजना को बंद कर जनता से विश्वासघात : आत्मा सिंह
बिजली हाफ योजना बंद कर जनता को दी सजा

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
बिजली हाफ योजना बंद कर भाजपा सरकार ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी
मुंगेली, 05 अगस्त / आदर्श कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता आत्मा सिंह क्षत्रिय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार की जनहितैषी बिजली हाफ योजना को बंद कर आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया गया है। उन्होंने इसे महंगाई से जूझ रही जनता के लिए अन्यायपूर्ण और अमानवीय निर्णय बताया।
क्षत्रिय ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आम उपभोक्ताओं को राहत देने 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली की योजना चलाई गई थी, जिससे लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिला। लेकिन भाजपा सरकार ने इस योजना को बंद कर मात्र 100 यूनिट तक की खपत पर ही बिजली बिल हाफ करने की घोषणा कर दी है, जो जनता की उम्मीदों के साथ विश्वासघात है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ता आम जनता के साथ मिलकर इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ जनआंदोलन छेड़ेंगे। “जनता अब अन्याय नहीं सहेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता हर उपभोक्ता से संवाद कर इस तानाशाही फैसले का डटकर विरोध करेंगे,” क्षत्रिय ने कहा।