Breaking News

घरेलू रंजिश के चलते पुत्र ने किया अपनी मां की हत्या, पिता पर भी किया कुल्हाड़ी जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

सारंगपुर में पारिवारिक विवाद ने ली भयावह रूप, बेटे ने की मां की हत्या, पिता पर भी जानलेवा हमला

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस को हत्या के फरार आरोपी पकड़ने मे मिली बड़ी सफलता

मुंगेली, 24 जुलाई ➡️ ग्राम सारंगपुर थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में पारिवारिक वाद विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया, जब पुत्र ने अपनी मां की हत्या कर दी और पिता पर भी जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात 23 जुलाई की है।

ग्राम सारंगपुर निवासी रमेश कोशले पिता ललित कोशले आहत समारू कोशले के साथ थाना में उपस्थित होकर जबानी रिपोर्ट दर्ज करा दी कि मृतका के पुत्र दिनेश कोशले ने पारिवारिक वाद/ विवाद के चलते आक्रोश में आकर अपनी मां देवकी बाई कोशले के सिर पर किसी ठोस वस्तु से हमला कर हत्या कर दिया तथा अपने पिता समारू कोशले पर भी टंगिया से प्राणघातक वार कर घायल कर दिया।

सूचना पर पुलिस ने तत्काल मर्ग क्रमांक 21/2025 धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध कर, वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए जांच शुरू की। तत्पश्चात थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में अपराध क्रमांक 38/2025 धारा 103(1), 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने त्वरित एवं ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी दिनेश कोसले (उम्र 34 वर्ष) को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने माता-पिता से नाराज था और इसी आक्रोश में उसने बिस्तर पर सो रही मां के सिर पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर हत्या कर दी, तथा पिता पर कुल्हाड़ी से वार किया।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक लोहे की कुल्हाड़ी एवं लकड़ी का बत्ता बरामद कर दिनांक 24 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े,उप निरीक्षक पारखराम साहू, सहायक उप निरीक्षक विजय बंजारा एवं उमेद गोयल,प्रआर.मनोज साहू, मआर. तारन मिरे,आरक्षक प्रकाश चंद्रवंशी एवं जलेश्वर कश्यप की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button