आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
ग्राम पंचायत जल्ली में आवास मित्र पर भ्रष्टाचार का आरोप, पद से हटाने की मांग तेज
मुंगेली / जनपद पंचायत मुंगेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जल्ली में पदस्थ आवास मित्र रमाकांत निषाद पर प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम पंचायत जल्ली के उपसरपंच द्वारा जिला कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में कहा है कि आवास मित्र रमाकांत निषाद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पुराने मकानों का जियोटैग कर उन्हें नए आवास के रूप में दर्शाया है तथा इस प्रक्रिया में हितग्राहियों से आर्थिक लाभ लिया है।
उपसरपंच के अनुसार, रमाकांत निषाद द्वारा कई हितग्राहियों से मोटी रकम लेकर आवास स्वीकृत किए गए हैं, जबकि यह पूरी तरह से सरकारी नियमों का उल्लंघन है। इस तरह की मनमानी न केवल योजनाओं की पारदर्शिता को प्रभावित करती है, बल्कि शासन की मंशा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। कई ऐसे पात्र हितग्राही हैं जिन्हें वास्तव में आवास की आवश्यकता है, किंतु भ्रष्टाचार के कारण उनका चयन नहीं हो सका। इससे नाराज़ उपसरपंच ने जनपद पंचायत और जिला पंचायत से कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें रमाकांत निषाद को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने, उनके विरुद्ध विभागीय और कानूनी कार्यवाही करने तथा अब तक स्वीकृत किए गए सभी आवासों की जाँच कर राशि की वसूली सुनिश्चित करने की मांग की गई है।