मुंगेली में आमजन की सुविधा हेतु चेम्बर ऑफ कॉमर्स की पहल
छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स मुंगेली द्वारा जनसेवा हेतु वाटर कूलर प्रदान

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
जनहित में सराहनीय पहल: छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, मुंगेली द्वारा कलेक्टोरेट एवं तहसील कार्यालय में वाटर कूलर प्रदान
मुंगेली – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स जिला इकाई मुंगेली द्वारा आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण जनहितकारी कदम उठाया गया है। वर्ष 2021-25 की पूर्व बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिला कलेक्टर कार्यालय एवं तहसील कार्यालय मुंगेली में गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या को देखते हुए वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इस निर्णय को मूर्त रूप देते हुए संस्था की संपूर्ण टीम द्वारा उक्त दोनों कार्यालयों में वाटर कूलर मशीनें प्रदान की गईं।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा तिवारी पांडे एवं तहसील कार्यालय में तहसीलदार कुणाल पांडे को वाटर कूलर सौंपे गए। यह पहल कार्यालयों में आने वाले आम नागरिकों के लिए पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से अत्यंत सराहनीय मानी जा रही है।
इस जनसेवा कार्यक्रम में छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स जिला इकाई मुंगेली के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें प्रदेश मंत्री प्रवीण वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष (पथरिया) घनश्याम वर्मा, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह, सागर सोलंकी, मीडिया प्रभारी संजय यादव, कोषाध्यक्ष नवरतन जैन, युवा अध्यक्ष अरविंद केशरवानी, सचिव सुदीप ताम्रकार, राजेंद्र देवांगन सहित अन्य गणमान्य सदस्य शामिल थे।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स की यह पहल न सिर्फ सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है, बल्कि आम जन के हित में किए गए कार्यों का प्रेरक उदाहरण भी है। संस्था ने भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यों में निरंतर सक्रिय भागीदारी का संकल्प दोहराया।