Breaking News
महासमुंद में हर्ष का जलवा, राज्य स्तरीय बैडमिंटन के लिए चयनित

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली – बैडमिंटन संघ द्धारा महासमुंद में बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमंे लगातार पांच मैच जीतकर हर्ष शर्मा ने महासमुंद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया अब वे अगले माह होने वाली राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगता सूरजपुर के लिए चयनित हुए है उनके चयनित होने पर उनके कोच विनोदी गोयल, उमेश केशरवानी, खिलाडी सूजल तंबोली, हर्ष गोस्वामी, हर्ष बंजारे, नीरव लूनिया , सोन्ची जैन, आदि ने बधाई दी है।