श्मशान घाट से मोटर पम्प चोरी, सरपंच-सचिव ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
प्रतापपुर श्मशान घाट में चोरी, अज्ञात चोर उठा ले गए मोटर पम्प

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
लालपुर थाना में दर्ज हुई एफआईआर, श्मशान घाट से मोटर पम्प चोरी
मुंगेली / ग्राम पंचायत प्रतापपुर के श्मशान घाट में लगे मोटर पम्प को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रिकालीन में चोरी कर ले गए है ये घटना 17/6/2025 की है जिसकी प्राथमिकी रिपोर्ट लालपुर थाना में सरपंच और सचिव के द्वारा दर्ज कराया गया है।
ग्राम पंचायत प्रतापपुर के श्मशान घाट में स्थापित बोर के मोटर पम्प को अज्ञात चोरों द्वारा रात्रिकालीन समय में चोरी कर लिए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना 17 जून 2025 की रात की बताई जा रही है, जब श्मशान घाट में लगे बोर के मोटर पम्प को चोर चुपचाप निकाल ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने त्वरित रूप से लालपुर थाना पहुँचकर इस संबंध में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया गया कि श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान जल की व्यवस्था के लिए उक्त मोटर पम्प लगाया गया था,जो पंचायत की संपत्ति है। इसकी चोरी से न केवल पंचायत को आर्थिक क्षति हुई है,बल्कि मोटर पम्प के चोरी होने से ग्रामवासी को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने भी उम्मीद जताई है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर मोटर पंप बरामद किया जाएगा।