‘मोर गाँव, मोर पानी महाअभियान’ कलेक्टर ने किया जल सरंक्षण कार्याें का निरीक्षण, सूखे बोरेवेल्स में किया जा रहा है रिचार्ज पिट का निर्माण

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली, 11 जून / कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज पथरिया विकासखण्ड के ग्राम सिलतरा का दौरा कर ‘‘मोर गांव, मोर पानी’’ महाअभियान के अंतर्गत जल संचयन के लिए बनाए गए सेंडफिल्टर बोरवेल रिचार्ज पिट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर सूखे बोरवेल के समीप रिचार्ज पिट निर्माण की आवश्यकता को रेखांकित किया और कहा कि बारिश का एक-एक बूंद जल संरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है।
कलेक्टर ने बताया कि बारिश का पानी रिचार्ज पिट के माध्यम से जमीन के भीतर जाएगा, जिससे भू-जल स्तर को पुनः बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यकता वाले जगहों में शतप्रतिशत रिचार्जिंग पिट बनाए जाएं और वृक्षारोपण को भी जल संरक्षण के उपाय के रूप में अपनाया जाए। जल भविष्य का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है, इसकी रक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरपंचों को भी वाटर रिचार्जिंग कार्य को प्राथमिकता से करने कहा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा ‘‘मोर गांव, मोर पानी महाभियान’’ का शुरुआत किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य बरसात के पानी को ज्यादा से ज्यादा रोकना एवं भूमिगत जल स्तर को वृद्धि करना है। इस अवसर पर पथरिया एसडीएम अजय शतरंज, एपीओ मनरेगा विनायक गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।