स्वच्छ मुंगेली की ओर कदम: नगर पालिका अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का संयुक्त निरीक्षण
स्वच्छता और जल निकासी को लेकर मुंगेली नगर पालिका की बड़ी पहल

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
छोटी नालियों को बड़ा करने की योजना, नगर में जलजमाव रोकने पर जोर
मुंगेली / आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए नगर पालिका परिषद मुंगेली द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था और जल निकासी की तैयारियों को लेकर सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) आशीष तिवारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ नगर का व्यापक भ्रमण किया।
इस नगर भ्रमण का मुख्य उद्देश्य था – शहर की नालियों की स्थिति का आंकलन करना, स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करना तथा बरसात के मौसम में जलजमाव जैसी समस्याओं से निपटने की तैयारी करना।
सीएमओ आशीष तिवारी ने बताया कि “शहर की अधिकतर नालियां छोटी हैं, जिससे बारिश के समय जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। इन्हें चौड़ा करने तथा गहरी सफाई की आवश्यकता है। हमारी प्राथमिकता है कि बरसात के समय किसी भी क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति न बने।”
नगर भ्रमण के दौरान चौक-चौराहों,गलियों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई। सीएमओ एवं जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रमुख स्थानों को समय-समय पर साफ किया जाए, ताकि बरसात के मौसम में मच्छरों व बीमारियों से बचाव हो सके।
इस मौके पर स्थानीय पार्षद एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि बरसात के दौरान नगर स्वच्छ और व्यवस्थित बना रहे।