Breaking News

समाधान शिविर: ग्राम बैगाकापा में 346 लोगों को किया गया लाभान्वित

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाने के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में लोरमी विकासखंड के ग्राम पंचायत बैगाकापा में तीसरे चरण अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैगाकापा क्लस्टर अंतर्गत गुरूवाईनडबरी, बैगाकापा, धोबघट्टी, कुधुरताल, लालपुरथाना, नारायणपुर, सांवतपुर, सूखाताल, छिरहुट्टी, पैजनिया, कोतरी, लालपुरकला, रबेली, सुकली बिजराकापाकला सहित 15 ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि शिविर में 346 लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामाग्री वितरण लाभान्वित किया गया, इनमें 46 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति आदेश, 32 स्व सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश कोष एवं लखपति दीदी प्रमाण पत्र, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 40 हितग्राहियों को शौचालय हेतु स्वीकृति आदेश, समाज कल्याण विभाग द्वारा 17 हितग्राहियों को सामाजिक पेंशन, मनरेगा अंतर्गत 22 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, डबरी और पशुशेड निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र, 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 10 को ऋण पुस्तिका, 32 को राशन कार्ड, 20 को नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत बॉन्ड पेपर, 20 को किसान सम्मान निधि का चेक, उद्यान विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को फलदार पौधे, शिक्षा विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, छड़ी, थेरेपी किट, मछली पालन विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को आइस बॉक्स एवं समिति गठन प्रमाण पत्र, परिवहन विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को ड्राइविंग लाइसेंस और सहकारिता विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया। जनपद सीईओ  पंचराम घृतलहरे ने बैगाकापा क्लस्टर अंतर्गत कुल आवेदनों और उनके निराकरण के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुंती उदय जायसवाल, जनपद पंचायत सदस्य सुरजीत भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण,गणमान्य नागरिक धनीराम यादव,प्रदीप मिश्रा,दिनेश कश्यप सहित प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

समाधान शिविर 26 मई को ग्राम मनोहरपुर में

शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मनोहरपुर स्थित हाईस्कूल मैदान में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मनोहरपुर क्लस्टर अंतर्गत ग्राम चंदली, करनकापा, मनोहरपुर, खपरीडीह, राजपुर, बिजराकापाखुर्द, परसाकापा, पेण्ड्रीतालाब बी., बंधवा, केस्तरपुर, बरबसपुर, मोहतरा तेली, विचारपुर, झाफल और लछनपुर सहित कुल 15 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। शिविर के सफल संचालन के लिए महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा नोडल अधिकारी और परियोजना अधिकारी राजेन्द्र गेंदले सहायक नोडल अधिकारी होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button