Breaking News

कार्य में तेजी लाने एवं डिफॉल्टर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने दिए निर्देश

जल जीवन मिशन को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें - सचिव कैसर अब्दुलहक

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से हुई समीक्षा

मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन संकल्प को साकार करने की दिशा में प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने का कार्य लगातार जारी है। शासन की प्राथमिक योजना जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक़ आज मुंगेली पहुंचे और जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सचिव ने समूह जल प्रदाय योजना, एकल ग्राम योजना, सोलर योजना एवं जल जीवन मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु माइक्रो प्लानिंग, जलस्रोत संरचनाओं के निर्माण कार्य और उनकी गुणवत्ता पर केंद्रित गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है, इससे जुड़े समस्त कार्य समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही और कोताही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।

सचिव ने हर घर जल प्रमाणीकरण, कार्य पूर्णता के संबंध में आने वाली बाधाओं के संबंध में जानकारी ली और समस्याओं को दूर करते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बेहतर कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को चिन्हांकित करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टैड करने के भी निर्देश दिए। सचिव ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कीमों को ब्लॉक वार टारगेट बनाकर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत पंप चोरी की घटनाओं को भी संज्ञान में लेते हुए कहा कि शासकीय संपत्ति की चोरी करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
सचिव अब्दुलहक ने निर्देशित किया कि प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने हर घर स्वच्छ पेयजल के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मल्टी विलेज स्कीम के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सतत निगरानी के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि वे संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए जनहित में इस महत्वाकांक्षी योजना को समयबद्ध तरीके से सफल बनाएं। पीएचई के ईई कुन्दन राणा ने बताया कि जिले में दो समूह जल प्रदाय योजनाओं के अंतर्गत 240 ग्रामों के 68 हजार 45 घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा जाना है। वहीं, एकल ग्राम योजना के तहत 01 लाख 56 हजार 779 घरों और सोलर योजना के अंतर्गत 11 हजार 50 घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। शासन के निर्देशानुसार जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जल जीवन मिशन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लक्ष्य अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य अभियंता बिलासपुर संजय सिंह, अधीक्षण अभियंता बिलासपुर परीक्षित चौधरी, अधीक्षण अभियंता  ए.के. माल्वे मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button