Breaking News

ग्राम भालापुर में समाधान शिविर आयोजित, विधायक हुए शामिल

समाधान शिविर: भालापुर क्लस्टर में 04 हजार 218 आवेदनों का हुआ निराकरण

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

आमलोगों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाना सुशासन का उद्देश्य – विधायक मोहले

मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार अंतर्गत मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम भालापुर के स्कूल परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक पुन्नूलाल मोहले शामिल हुए।

उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में स्वयं का शुगर जांच कराया। इसके साथ ही महिला बाल विकास विभाग के स्टॉल में महिलाओं को सुपोषण किट प्रदान किया। विधायक मोहले ने कहा कि समाधान शिविर में सभी की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। आम लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले, यही सुशासन का उद्देश्य है। विधायक ने आमलोगों को शिविर का लाभ उठाने प्रेरित किया।

शिविर में 10 हितग्राहियों को नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत बॉण्ड पेपर, 35 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, 10 कृषकों को स्प्रेयर पम्प, 05 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड व 04 को वय वंदना कार्ड, 11 आवेदकों को खसरा बी वन व किसान किताब, नक्शा एवं ऋण पुस्तिका, 01 हितग्राही को आईस बॉक्स, 178 हितग्राहियों को शौचालय स्वीकृति आदेश, एनआरएलएम योजनांतर्गत 04 स्व सहायता समूहों को चक्रीय निधि डेमो चेक, 15 कृषकों को केसीसी योजनांतर्गत 08 लाख 10 हजार रूपए का ऋण, 26 पशुपालकों को बकरी व पशु शेड निर्माण का स्वीकृति प्रमाण पत्र, 07 लोगों को मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड, 05 हितग्राहियों को पीएम आवास पूर्णता प्रमाण पत्र एवं 05 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, 20 हितग्राहियों को राशनकार्ड और 14 दिव्यांगों को व्हील चेयर, एक्युप्रेशर किट, श्रवण यंत्र, एजुकेशन किट प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

शिविर में आयुष विभाग द्वारा 126 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने बताया कि भालापुर क्लस्टर अंतर्गत करूपान, संबलपुर, चकरभाठा, झलियापुर, नारायणपुर, मुड़पार, टेढ़ाधौंरा, भालापुर, लछनपुर अ, टेमरी, डोड़ा, जल्ली, सिंगबांधा, कोहड़िया, भीमपुरी और पौनी सहित 16 ग्राम पंचायतों से कुल 04 हजार 252 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 04 हजार 218 आवेदनों का गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर निराकरण किया जा चुका है। इस दौरान मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी, जनपद पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष  रामकमल सिंह, गणमान्य नागरिक दीनानाथ केशरवानी एवं शिवकुमार बंजारा, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button