Breaking News

बरसात में मवेशियों के रख-रखाव में मिलेगी सुविधा, शासन-प्रशासन के प्रति जताया आभार

समाधान शिविर: परसाकापा के मनोज और मोहन को मिला पशुशेड स्वीकृति पत्र

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मुंगेली / पथरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमोरा में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम परसाकापा के मनोज कुमार और मोहन यादव सहित 07 हितग्राहियों को पशुशेड निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, जिससे उन्हें अपने मवेशियों के रख-रखाव में अब पर्याप्त सुविधा मिलेगी। जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने सभी हितग्राहियों को मंच पर स्वीकृति पत्र सौंपते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान पशु शेड निर्माण हेतु आवेदन किया था। अब स्वीकृति मिलने से उनके मवेशियों को बरसात में सुरक्षित आश्रय मिलेगा।
मोहन यादव ने शासन की त्वरित पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में उन्हें मवेशियों के लिए स्थायी व्यवस्था की अत्यंत आवश्यकता थी, जो अब पूरी हो गई है। दोनों लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व की सराहना करते हुए शासन-प्रशासन का आभार जताया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश भर में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण में आमजन से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। समाधान शिविरों के माध्यम से इन आवेदनों का सुनियोजित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर लाभार्थियों को सीधे लाभ प्रदान किया जा रहा है। यह पहल न केवल ग्रामीणों की आवश्यकताओं की पूर्ति का माध्यम बन रही है, बल्कि जनसेवा के प्रति समर्पित शासन की परिकल्पना को भी साकार कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button