समाधान शिविर में लेखराम को चिंता से मिली मुक्ति, हुई पेंशन की स्वीकृति

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं जब संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के साथ ज़मीन पर उतरती हैं, तो वह जरूरतमंदों के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सकती हैं। इसी का मिसाल लोरमी विकासखंड के ग्राम राम्हेपुर एन. में आयोजित समाधान शिविर, जहां ग्राम मेघापारा निवासी लेखराम साहू को वर्षों पुरानी सामाजिक पेंशन संबंधी समस्या का तत्काल और प्रभावी समाधान मिला। लेखराम साहू लंबे समय से सामाजिक पेंशन से वंचित थे। कई बार आवेदन करने के बावजूद समाधान न मिलने से वे बेहद परेशान थे, लेकिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप आयोजित सुशासन तिहार ने उनके लिए राहत की राह खोली। जैसे ही उन्हें इस शिविर की जानकारी मिली, उन्होंने अपने पंचायत में आवेदन प्रस्तुत किया। केवल कुछ ही समय बाद समाधान शिविर में उन्हें सामाजिक पेंशन का प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने हाथों से लेखराम को प्रमाण पत्र सौंपा और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लेखराम साहू ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वर्षों की चिंता आज समाधान शिविर में समाप्त हो गई।