जिला स्तरीय समाधान शिविर में कलेक्टर के द्वारा अन्न प्राशन एवं सुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी दिया गया
आगर के मंझधार समाचार पत्र
मुंगेली/जिला प्रशासन के द्वारा समाधान शिविर का आयोजन दिनांक 06 मई 2025 ग्राम पंचायत सेतगंगा, मुंगेली में आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा स्टाल लगाया गया, श्रीमती संजुला शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना के संबंध में श्रीमती खुशबू उजागर मांडले के द्वारा आवेदन किया गया, जिसे त्वरित निराकरण कराया किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 05 अन्न प्राशन एवं 05 सुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी कलेक्टर कुंदन कुमार, श्रीकांत पांडे अध्यक्ष जिला पंचायत, अध्यक्ष जनपद पंचायत राम कमल सिंह, श्रीमती रजनी मानिक सोनवानी जिला पंचायत सदस्य के करकमलों से वितरण किया गया। इस दौरान में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा, परियोजना अधिकारी राजेन्द्र गेंदले मुंगेली, श्रीमती उमा कश्यप परियोजना अधिकारी मुंगेली 02, पर्यवेक्षकों की उपस्थित रहें।