भाटापारा में देशी कट्टा लहराने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य के साथ अवैध हथियार नेटवर्क का खुलासा
भाटापारा/ सुर्खी शराब दुकान के पास देशी कट्टा लहराकर आम लोगों में दहशत फैलाने वाले एक असामाजिक तत्व को भाटापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव सिंगारपुर में रहने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह देशी कट्टा बिहार के मुंगेर से खरीदा था।
पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जो अवैध हथियारों के नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार छत्तीसगढ़ तक किस चैनल के जरिए पहुंचा तथा इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने शहरवासियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए।