Breaking News

सुशासन तिहार में अब तक 01 लाख 18 हजार से अधिक आवेदनों का हुआ निराकरण

ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आयोजित किए जाएंगे समाधान शिविर

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

कलेक्टर ने प्रेसवार्ता लेकर सुशासन तिहार के संबंध में दी जानकारी

मुंगेली / कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में प्रेसवार्ता लेकर सुशासन तिहार के तृतीय चरण में समाधान शिविर के आयोजन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 01 लाख 29 हजार 587 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें 01 लाख 27 हजार 261 मांगों एवं 02 हजार 326 शिकायतों से संबंधित हैं। कुल प्राप्त आवेदनों में से 01 लाख 18 हजार से अधिक आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा चुका है। राज्य में आवेदनों के निराकरण में जिले का 08वां रैंक है। उन्होने बताया कि शेष आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण जारी है। साथ ही कॉल सेंटर के माध्यम से आवेदकों से सम्पर्क कर आवेदन के निराकरण के संबंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप प्रशासन की यह पहल आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासन की योजनाओं की पारदर्शी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कलेक्टर ने बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत 05 मई से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 26 समाधान शिविर एवं 07 मई से नगरीय निकायों में 09 समाधान शिविर सहित कुल 35 समाधान शिविर आयोजित होंगे। शिविर में आवेदकों को उनके आवेदन के निराकरण और स्थिति की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में कम्प्यूटर सिस्टम सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की भी व्यवस्था की जाएगी, जिसके माध्यम से मौके पर ही आवेदन की निराकरण की स्थिति की जांच की जाएगी। यदि आवेदक निराकरण से संतुष्ट न हो, तो पुनः आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में नागरिकों से हितग्राहीमूलक योजनाओं के लिए आवेदन भी लिए जाएंगे। समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो आवेदकों को उनके आवेदन की प्रगति की जानकारी देंगे और योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होकर आम जनता से संवाद करेंगे तथा विकास कार्यों व योजनाओं का औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत की जानकारी लेंगे एवं विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे।

समाधान शिविरों में सुरक्षा की होगी बेहतर व्यवस्था

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने बताया कि सभी समाधान शिविरों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है एवं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी और विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

सभी शिविरों में होगी मनियारी नीर प्याऊ और शरबत की व्यवस्था

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों के समाधान शिविर में आने वाले आमजनों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गर्मी को ध्यान में रखते हुए शिविर स्थलों में पेयजल के लिए मनियारी नीर प्याऊ और शरबत की व्यवस्था के साथ ही छाया, टेंट आदि सभी व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है, ताकि आमजनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

आमजनों की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित होंगे 35 समाधान शिविर

सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत 05 मई से 31 मई तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में 35 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। 26 समाधान शिविर ग्राम पंचायतों में एवं 09 शिविर नगरीय निकायों में आयोजित किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों में 05 मई को ग्राम दौना के शासकीय माध्यमिक स्कूल, 06 मई को मंदिर परिसर सेतगंगा, 07 मई को स्कूल मैदान राम्हेपुर एन., 08 मई को खेल मैदान अमोरा, 09 मई को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर भालापुर, 10 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान डिंडौरी, 13 मई को शासकीय हाईस्कूल मैदान बदरा ब, 13 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान खपरीकला, 14 मई को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुरा, 15 मई को सिद्ध मुनिबाबा मेला मैदान सेमरसल, 16 मई को मेला स्थल पथरगढ़ी, 17 मई को हाइस्कूल परिसर पण्डरभट्ठा, 19 मई को शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल मैदान बिजराकछार, 20 मई को खेल मैदान हथनीकला, 21 मई को धान खरीदी केन्द्र के पास कंतेली और शासकीय हाइस्कूल मैदान कोयलारी, 22 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान गोड़खाम्ही, 23 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान पड़ियाईन, 24 मई को चारभाठा और शासकीय हाइस्कूल मैदान बैगाकापा, 26 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान मनोहरपुर, 27 मई को क्रिकेट खेल मैदान सल्फा, 28 मई को कृषि कॉलेज के सामने चातरखार, 29 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान चेचानडीह, 30 मई को स्कूल परिसर के पास थाना के पास छतौना और 31 मई को ग्राम लालाकापा में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगरीय निकाय अंतर्गत 07 मई को नगर पंचायत पथरिया के सतनाम भवन में और 17 मई को मंगल भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह नगरीय निकायों में 08 मई को नगर पालिका परिषद मुंगेली के सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन और 27 मई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, 09 मई को नगर पालिका परिषद लोरमी के मानस मंच के पास आंगनबाड़ी भवन व 23 मई को आंगनबाड़ी भवन राशन दुकान के पास राम्हेपुर, 14 मई को नगर पंचायत सरगांव के मंडी के पास सांस्कृतिक भवन, 19 मई को नगर पंचायत बरेला के प्राथमिक स्कूल बरेला, 15 मई को नगर पंचायत जरहागांव के कार्यालय भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button