कोसाबाड़ी गांव में दिल दहला देने वाली घटना–सोती हुई बच्ची का अपहरण

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / लोरमी तहसील के कोसाबाड़ी गांव में बीती रात एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने घर के आंगन में सो रही सात वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया। इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने घर के आंगन में अपनी मां और विकलांग पिता के साथ सो रही थी। रात के सन्नाटे में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मासूम को चुपचाप उठा लिया और मौके से फरार हो गया।
परिजनों के मुताबिक,रात करीब 2 बजे जब बच्ची की मां पुष्पा गोस्वामी की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी बिस्तर से गायब होने का पता चला तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। आसपास के गांवों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल के आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि किसी भी तरह का सुराग मिल सके।