Breaking News

ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने किए पुतला दहन

आनंद गुप्ता संवाददाता

मुंगेली / 1 मार्च 2025: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कथित तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई और केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 1 मार्च 2025 शनिवार को दोपहर 2:00 बजे कांग्रेस भवन, पड़ाव चौक, मुंगेली में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया  इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता बड़ी संख्या में शामिल रहे।

इसी कड़ी में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया वही जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण समस्त ब्लॉक अध्यक्ष गण एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन,पूर्व विधायक, पूर्व विधायक प्रत्याशी, निगम मंडल-प्राधिकरण के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारीगण,नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदगण महिला कांग्रेस कमेटी,कांग्रेस सेवादल,युवा कांग्रेस एनएसयूआई सभी संगठन, मोर्चा के पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार की तानाशाही और जनता की आवाज आवाज दबाने का जो कार्य किया जा रहा है हम इसका विरोध करते है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम को रखा गया था. जिसमे बडी संख्या मे कार्यकर्ताओ ने एक जुट होकर हिस्सा लिया। आनेवाले वाले समय मे जनता ऐसे तानाशाही कार्यवाही का जवाब देगी.
वही शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कार्यक्रम मे आये सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर घनश्याम वर्मा, संजीत बनर्जी,चंद्रभान बारमते, श्याम वर्मा, स्वतंत्र मिश्रा संजय यादव, थानेश्वर साहू,दीपक गुप्ता,जैत राम खांडे,दिलीप बंजारा,सागर सोलंकी,अरविन्द वैष्णव संजय जायसवाल एजाज खोखर मनोज सोनकर श्रवण सोनकर  अजय साहू,याक़ूब अली,राजा माणिक,जित्तू श्रीवास्तव श्रीमती उर्मिला यादव,मंजू शर्मा, मोना नागरे नूरजहाँ, निधी सिंह ठाकुर, दादू मल्लाह,कलेश्व गर्ग,रमेश सिंह राजपूत,बशीर शेख,पुष्पा धृतलहरे,राहुल रुपवानी,साधना वर्मा,शिव कुमार,रवि प्रकाश,मकबूल खान,अरुण कुलमित्र, संदीप यादव शत्रुघ्न सोनकर रवि वर्मा,नवनीत शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button