Breaking News

कलेक्टर-एसपी ने एटीआर क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्था

आनंद गुप्ता संवाददाता

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025

मुंगेली / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव हेतु सभी आवश्यक मिनिमम फैसिलिटी प्रकाश व्यवस्था, सूचना व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अचानकमार, बिंदावल, छपरवा, तिलाईडबरा, लमनी सहित विभिन्न गांवों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में सम्पन्न होगा, जिसमें प्रथम चरण 17 फरवरी को जनपद पंचायत क्षेत्र मुंगेली, द्वितीय चरण 20 फरवरी को जनपद पंचायत क्षेत्र लोरमी और तृतीय चरण 23 फरवरी को जनपद पंचायत क्षेत्र पथरिया के लिए मतदान होगा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के कुल 12 सीटों के लिए 78 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 75 सीटों के लिए 392 प्रत्याशी, सरपंच के 345 सीटों के लिए 1688 प्रत्याशी और पंच के 3364 सीटों के लिए 7972 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान की प्रक्रिया प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक सम्पन्न होगा, जिसमें कुल 05 लाख 54 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए सभी जनपद पंचायत के 367 ग्राम पंचायतों में कुल 1087 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों से प्रश्न पूछकर परखी शिक्षा की गुणवत्ता

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर-एसपी अचानकमार के शासकीय प्राथमिक स्कूल पहुंचे और स्कूली बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आए। उन्होंने बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नोत्तर कर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और शिक्षा की गुणवत्ता परखी। उन्होंने प्रधानाध्यापक से बच्चों की उपस्थिति, यूनिफॉर्म आदि के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर-एसपी छपरवा स्थित प्रो. खेड़ा अभयारण्य शिक्षण समिति से संचालित स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्कूल भवन के रखरखाव एवं बच्चों की पढ़ाई हेतु उपलब्ध कराए गए फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और सभी शिक्षकों को समय से अध्यापन हेतु स्कूल आने तथा अपने दायित्वों को पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वहन करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

लापरवाही बरतने वाले स्कूल स्टॉफ को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने लगातार स्कूल में अनुपस्थित रहने और लापरवाही बरतने वाले स्टॉफ पर नाराजगी भी जाहिर की और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, उनकी शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से भी स्कूल में बच्चों की पढ़ाई को लेकर जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीण कुंजन प्रसाद द्वारा छपरवा के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों की कमी के बारे में जानकारी दी गई और दोनों स्कूलों में केवल एक-एक शिक्षक की पदस्थापना होना बताया गया। जिस पर कलेक्टर द्वारा दोनों स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर करने हेतु आश्वस्त किया गया।

कलेक्टर ने छपरवा खरीदी केंद्र में धान के उठाव की ली जानकारी

कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के साथ छपरवा स्थित धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया और समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से खरीदे गए कुल धान व उठाव के बारे में जानकारी ली। साथ ही कुल खरीदे गए एवं उपलब्ध धान के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने खरीदी प्रभारी को समय पर शेष धान का उठाव करके नोडल अधिकारी के माध्यम से पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर परिक्षेत्र अधिकारी कोर क्षेत्र सहित राजस्व व वन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button