हम ही संवारेंगे हमारे प्रमुख संकल्प भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र का विमोचन एवं प्रेसवार्ता भाजपा कार्यालय में सम्पन्न

आनंद गुप्ता संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के सम्मिलित घोषणा पत्र का विमोचन विधायक पुन्नूलाल मोहले,अध्यक्ष प्रत्याशी शैलेश पाठक,जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी घोषणा पत्र जारी किया
मुंगेली / भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के सम्मिलित घोषणा पत्र का विमोचन विधायक पुन्नूलाल मोहले,अध्यक्ष प्रत्याशी शैलेश पाठक ,जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी घोषणा पत्र जारी किया गया भाजपा की नगर सरकार प्रदेश के नजूल भूमि में बसने वाले लोगों के लिए नया कानून बनाकर उन्हें भू-स्वामी बनाने का काम करेगी। हम सभी पट्टा धारकों को भू-स्वामी बनाएंगे।
भाजपा की नगर सरकार पीएम आवास-शहरी योजना के अंतर्गत रुके हुए कामों को तेजी से पूरा करेगी, साथ-साथ स्वीकृत हो चुके 3 लाख पीएम आवास भी प्राथमिकता से पूर्ण किए जाएंगे। हम बिजली बिल और नगरीय निकायों को कर भुगतान करने वाले सभी करदाताओं को आवास बनाने की पात्रता देंगे।
भाजपा की नगर सरकार महिलाओं के नाम दर्ज संपत्ति पर कर में 25% की छूट देकर, महतारी वंदना करेगी। साथ ही हम महीने के पहले 7 दिन में वार्षिक संपत्ति कर का भुगतान वाले करदाताओं को कर में 10% की छूट देंगे।भाजपा की नगर सरकार बाजारों में “पिंक टॉयलेट” का निर्माण कर महिलाओं के लिए साफ, सुरक्षित और सुविधाजनक शौचालय सुनिश्चित करेगी।
भाजपा की नगर सरकार छात्रों और शिक्षकों की सुविधा के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। भाजपा की नगर सरकार पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ठेले लगाने वालों व सड़क पर व्यापार करने वालों को ₹30 हजार की वित्तीय सहायता देगी। हम नीति निर्धारण कर सड़क व्यापार को बढ़ावा देंगे। साथ ही, फूड स्ट्रीट और स्मार्ट वेंडिंग जोन की स्थापना करेंगे।भाजपा की नगर सरकार छात्राओं और शिक्षिकाओं के लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों में निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन की व्यवस्था कर उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।भाजपा की नगर पालिका सरकार बर्तन बैंक की स्थापना करने के साथ-साथ महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों को 2.5 लाख तक का ऋण और मुफ्त प्रशिक्षण देकर उन्हें और सुदृढ़ बनाएगी।भाजपा की नगर सरकार हर घर नल से जल की बेहतर व्यवस्था बनाने पर काम करेगी। हम पानी टंकियों का निर्माण कर व पुराने कुओं का संरक्षण एवं पुनरूद्धार कर हर घर में स्वच्छ जल उपलब्ध करने की दिशा में काम करेंगे।भाजपा की नगर सरकार सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य करेगी, इसके लिए सिकल सेल के सभी मरीजों के लिए पहचान पत्र बनाने के साथ ही निगम क्षेत्रों में इसके लिए स्क्रीनिंग केंद्र स्थापित भी किए जाएंगे।भाजपा की नगर सरकार शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर घूम रहे गोवंश की समुचित व्यवस्था करेगी। हम प्रदेश के निकायों में गोवंश के संरक्षण व बेहतर देखभाल के लिए “गोकुल नगर” का विस्तार करेंगे।भाजपा की नगर सरकार प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आने वाली दिक्कतों को कम करने के लिए नालंदा परिसर की तर्ज पर सार्वजनिक अध्ययन केंद्रों की शुरुआत करेगी और लाइब्रेरी में उपलब्ध सीटों की क्षमता को बढ़ाएगी।
*हमने बनाया है हमारी उपलब्धियाँ*
• हमारे कार्यकाल में खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु सर्व-सुविधायुक्त डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का निर्माण कराया गया।
• भाजपा कार्यकाल में बच्चों के मनोरंजन हेतु अटल गार्डन का निर्माण कराया गया ।
• सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु सामुदायिक भवन शिवकुमार पाठक भवन का निर्माण संपन्न हुआ।
• भाजपा कार्यकाल में ही बैडमिंटन जैसे इंडोर खेलों को बढ़ावा देने हेतु इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया गया।
• नगर पालिका क्षेत्र के 08 प्रमुख चौक चौराहों का सौंदर्गीकरण एवं मूर्ति स्थापना हेतु 20-20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए।
• नगर पालिका क्षेत्र की पंडरिया रोड एवं रायपुर रोड में गौरव पथ बनाने का काम भी भाजपा कार्यकाल में ही संपन्न हुआ है।
• नगर पालिका क्षेत्र में हाई टेक बस स्टैण्ड के निर्माण हेतु 06 करोड़ 20 लाख स्वीकृत किए गए हैं।
• शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु 4.5 करोड़ की लागत से 250 सीट की क्षमता वाले नालंदा परिसर का निर्माण स्वीकृत।
*1 करोड़ 10 लाख की लागत से आगर खेल परिसर का जीर्णोद्धार कार्य स्वीकृत किया गया है*
अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु आवासीय परिसर का निर्माण कार्य 80 लाख की लागत से किया जाना है।भक्त माता कर्मा चौक के निर्माण एवं मूर्ति स्थापना हेतु 30 लाख स्वीकृत किए गए हैं।निरंजन प्रसाद केशरवानी बालवाटिका (मलाईघाट) के जीर्णोद्धार हेतु 30 लाख स्वीकृत किए गए हैं।साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 30 लाख स्वीकृत।
माँ परमेश्वरी चौक, परशुराम जी चौक, गुरुघासी दास जी चौक सहित कुल 05 चौक के सौंदर्गीकरण हेतु 25 लाख स्वीकृत। माँ परमेश्वरी चौक एवं देवांगन मुक्तिधाम में हाईमास्ट लाइट स्थापना हेतु 12 लाख स्वीकृत।नगर पालिका क्षेत्र के हीरालाल वार्ड में आगर नदी तट पर शेड एवं मृतक संस्कार चबुतरा निर्माण हेतु 10 लाख स्वीकृत।वार्ड क्रमांक- 20, महाराणा प्रताप वार्ड में पेंडाराकापा में पचरी निर्माण हेतु 07 लाख स्वीकृत। मुंगेली की जल आपूर्ति को पूरा करने हेतु खुड़िया जलाशय से पानी लाने की योजना स्वीकृत है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।
*भाजपा के सरल, ईमानदार, शिक्षित एवं मिलनसार प्रत्याशी शैलेष पाठक मुंगेली नगर के लिए प्रमुख संकल्प*
* मुंगेली की जीवनदायिनी आगर नदी को स्वच्छ करने हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण किया जाएगा।आगर नदी में रीवर-व्यू बना कर सौंदर्याकरण किया जाएगा, जहां पर नीचे सीवर एवं ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा। रीवर-व्यू की सड़क को जिला अस्पताल तक जोड़ा जाएगा।
आगर नदी के किनारे चौपाटी के साथ पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी।नगर पालिका क्षेत्र में सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करेंगे। साथ ही कॉलोनियों में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध करायेंगे।पड़ाव चौक, पुराना बस स्टैंड एवं बड़ा बाजार सहित नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।एक वृहद शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण करेंगे, जहाँ पर पार्किंग सहित 200 दुकानें बनाई जाएंगी।गोल बाजार में व्यवस्थित पार्किंग और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सर्व-सुविधायुक्त सब्जी बाजार (हटरी) बनाएंगे।सड़क पर अव्यवस्थित ठेला-गुमटी व्यवसाय हेतु व्यवस्थित जगह उपलब्ध करायेंगे एवं 250 से अधिक गुमटी का निर्माण किया जाएगा।शहर के खेल मैदानों को खेल के लिए सुरक्षित किया जाएगा।मुंगेली के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों का स्वयं के घर का सपना पूरा करने हेतु आस-पास के गांवों को नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित कर, नई आवासीय योजना लाएंगे।
पड़ाव चौक से लोरमी-बिलासपुर बायपास एवं बस स्टैंड से नवागढ़ रोड में डिवाइडर निर्माण किया जाएगा।लड़कियों के लिए एक नवीन कन्या विद्यालय की स्थापना करेंगे एवं मुंगेली शहर के सभी स्कूलों का आधुनिकीकरण होगा, जिससे बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो। बी आर साव स्कूल से शक्ति माई चौक, बस स्टैंड से साइंस कॉलेज, एवं खड्खड़िया नाला से बायपास रोड तक फोर लेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। कैंसर हॉस्पिटल (किमो थैरेपी) का निर्माण कराया जाएगा।नगर पालिका क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों में इंटरलॉकिंग फुटपाथ एवं जर्जर मुख्य मार्गों में डामरीकरण कराया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र में मुंगेली चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स को बढ़ावा देने हेतु सर्व-सुविधायुक्त भवन का निर्माण कराया जाएगा।
सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु नगर पालिका क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।मुंगेली नगर पालिका से भाजपा के सरल, ईमानदार, शिक्षित एवं मिलनसार प्रत्याशी शैलेष पाठक को अध्यक्ष एवं भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को कमल का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनावें।