Breaking News

शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में मनमोहक वार्षिक उत्सव संपन्न

वार्षिक उत्सव में शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

आनंद गुप्ता संवाददाता

शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर सामाजिक सहभागिता का अच्छा उदाहरण – संकुल प्राचार्य गोरेलाल बंजारे

एक शिक्षक भी बदल देता है तस्वीर- शिक्षाविद् सात्यिकि सिंह परिहार

मुंगेली/ शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में वार्षिक उत्सव बहुत ही शानदार व गरिमामय रूप में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी । शासकीय विद्यालय के प्राथमिक स्तर के बच्चों द्वारा वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन वास्तव में अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा का काम कर रहा है । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद् सात्यिकि सिंह परिहार ने कहा – “प्राथमिक स्तर के शासकीय विद्यालय द्वारा इतना भव्य और मनमोहक प्रस्तुति वास्तव में शिक्षक के समर्पण का प्रतिफल है । अगर एक शिक्षक चाहे तो अकेले बदलाव का वातावरण स्वयं तैयार कर लेता है । बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम को देखकर पता चल रहा है की खूब तैयारी कराया गया है ।” इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ राम जी शर्मा ने कहा – मैं शास. प्राथ. शाला मदनपुर विद्यालय पहली बार आया हूं आने के बाद इस विद्यालय को देखकर मेरी धारणा बदल गई है । वाकई में देवेंद्र परिहार ने विद्यालय को बहुत खूबसूरत बना दिया है । यह अन्य विद्यालयों के लिए उदाहरण है । इस अवसर पर विभाग सहकार्यवाह राजकुमार कश्यप ने कहा – “बच्चे जो भी काम हम करें समर्पित होकर करें । इस उम्र में बच्चों के दो ही काम है पहला खूब खेलना और दूसरा खूब पढ़ना, तो आप भी खूब पढ़े और खूब खेले और अपने गांव, विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन करें ।” कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) आकाश परिहार ने कहा- “मदनपुर विद्यालय वास्तव में अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा का काम कर रहा है । अध्यापन के साथ विद्यालय की सुंदरता, बागवानी, भौतिक संसाधन, शैक्षिक भ्रमण, वार्षिक उत्सव जैसे कार्य योजना के लिए प्रधान पाठक देवेंद्र परिहार वाकई बधाई के पात्र हैं ।” समाजसेवी रामकिंकर सिंह ने कहा – “छोटे-छोटे बच्चों के लिए इस तरह का वातावरण देना प्रशंसनी है । विद्यालय नित नई सफलता को प्राप्त करे, मेरी शुभकामनाएं हैं । संकुल प्राचार्य गोरेलाल बंजारे ने कहा -हमारे दाबो संकुल का यह प्यारा स्कूल है । जहां आकर मुझे हमेशा अच्छा लगता है । वास्तव में प्रधान पाठक देवेंद्र परिहार ने सामाजिक सहभागिता को धरातल में करके दिखाया है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मातृभूमि कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर जगदीप सिंह ने कहा – “शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर को मेरा आवश्यकता अनुसार सहयोग रहता है और भविष्य में ही बना रहेगा । हमारे गांव का यह विद्यालय अगर अन्य के लिए प्रेरक बन रहा है तो हमारे लिए यह गर्व की बात है ।” इस अवसर पर मंच से एस आई पोखन साहू, संजय सिंह परिहार, वशिष्ठ प्रताप सिंह, बलराज सिंह, उमेश साहू, जिलाराम यादव, त्रिजुगी नारायण श्रीवास, नरेन्द्र जायसवाल ने भी संबोधित किया । वार्षिक उत्सव में आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधान पाठक देवेंद्र परिहार ने किया ।

शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर के बच्चों के द्वारा आकर्षक पोशाकों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई । देशभक्ति गीत के थीम में झांसी की रानी के बलिदान की जीवंत प्रस्तुति ने दर्शकों के आंखों को नाम कर दिया । राउत नाच, पंथी नित्य, सुआ नृत्य, आदिवासी नृत्य के साथ देश के विभिन्न प्रांतो के नृत्य को भी बच्चों के द्वारा बहुत ही शानदार ढंग से प्रस्तुति दी गई । पालकों और अतिथियों ने इस कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में होते रहने की बात कही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button