मकर संक्रांति पर्व पर स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पतंगबाजी महोत्सव 2025

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम मुंगेली में किया गया था। इस अवसर पर प्रतियोगिता में स्थानीय जिले के आलावा लोरमी,पंडरिया से भी पतंगबाज पहुंचे और अपना हुनर का प्रदर्शन किए वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम पर शाम 4: बजे से प्रतियोगिता का आरम्भ किया गया। इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई।
मैदान में सैकड़ों दर्शक ताली बजाकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन कर रहे और दर्शकों का ध्यान आसमान में उड़ते पतंग की ओर रहा। साथ ही साथ छोटे छोटे बच्चे पतंग के कटने से मैदान के चारों ओर पतंग को पकड़ने के लिए दौड़ लगाते रहे।
इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा यह प्रतियोगिता का आयोजन पांचवा वर्ष है और लगातार वर्ष दर वर्ष पतंगबाजों की संख्या बढ़ते क्रम में है यह प्रतियोगिता इस बात का प्रमाण है कि लोगों को आयोजन अच्छा लग रहा है पतंगबाजी प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पत्रकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इनके आलावा स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली इस आयोजन के लिए बधाई दिए। पतंगबाजी प्रतियोगिता में आयुष देवांगन को प्रथम रौनक दरडा को द्वितीय और प्रीत देवांगन को तृतीय स्थान मिला। इस आयोजन में पतंगबाज के रूप में रोशन साहू सीनियर पतंगबाज राज व जूनियर पतंगबाज के रूप में सागर साहू को चयन किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के हाथों से सम्मान राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
पतंगबाज महोत्सव में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पाठक सुशील शुक्ला,जय ताम्रकार,प्रशांत शर्मा,वरिष्ठ प्रोफेसर अशोक गुप्ता ,पत्रकार विनोद रायसागर,निखिलेश लाल,आनंद गुप्ता,नीलकमल ठाकुर,अलीम मिर्जा, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे संचालन संयोजक रामपाल सिंह और आभार प्रदर्शन सह संयोजक राम शरण यादव ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष महावीर सिंह सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार,आयोजन प्रभारी सत्यपाल मक्कड़,निलेश केशवानी,देवेंद्र परिहार,गिरीश सुथार दिनेश गोयल, रणबीर सिंह,दीपक जैन,नागेश साहू, चित्रकांत सिंह, आर्या सिंह,राहुल मल्लाह,पवन यादव,पप्पू शर्मा, आशीष सिंह,दिलबाग सिंह,श्रीओम सिंह सहित संस्था के सभी सदस्यों को विशेष योगदान रहा।