Breaking News

लालपुर थाना अंतर्गत ग्राम मोहडण्डा नदी किनारे मे जुआ खेलते पाये से 02 प्रकरण मे 08 आरोपियों के कब्जे से नगदी 17310 रूपये व 52 पत्ती तास जप्त

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली पुलिस की कार्यवाही

आनंद गुप्ता संवाददाता

मुंगेली  / पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा जुआ सट्टा आबकारी एक्ट अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल,सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती माधुरी धिरही के मार्गदर्शन पर सायबर सेल मुंगेली व थाना लालपुर का संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर की सूचना पर 02 प्रकरण जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई जिसमे ग्राम मोहडण्डा नदी किनारे अलग-अलग फड़ मे बैठकर आमजगह पर रुपए पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से काटपत्ती जुआ खेलते पकड़े गए जुआडियान 1. सुरेश बंजारे पिता शंकर बंजारे उम्र 55 वर्ष साकिनान खपरी खुर्द थाना लालपुर 2. रूद्रकुमार पिता हरिचंद महिलांगे उम्र 40 वर्ष साकिन बैजलपुर थाना चिल्फी 3. ब्रिजकुमार वर्मा पिता जैतराम वर्मा उम्र 38 वर्ष साकिन गोरखपुर थाना लालपुर 4. रूपचंद रात्रे पिता धनीराम रात्रे उम्र 27 वर्ष साकिन मोहडण्डा थाना लालपुर के कब्जे से नगदी 8655 रूपये, 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी व 1. सौखी रात्रे पिता रामखिलावन रात्रे उम्र 36 वर्ष 2. नैनदास अंचल पिता सुदर्शन उम्र 35 वर्ष, साकिनान ग्राम मोहडण्डा थाना लालपुर 3. ज्ञानिक बंजारे पिता जोगी बंजारे उम्र 25 वर्ष साकिन कोइलारी थाना फास्टरपुर 4. राजकुमार कुर्रे पिता जयराम कुरें उम्र 45 वर्ष साकिन खपरी थाना चिल्फी जिला मुंगेली छ.ग. के कब्जे से 8655 रूपये, 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी जप्त कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया आरोपीगण का कृत्य धारा छ.ग. जुआ प्रति.अधि. की धारा 3(2) की कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक संजय सिंह राजपूत प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, प्र.आर. अयोध्या कोशले, दयाल गावस्कर, यशवंत डाहिरे, आर. भेषज पाण्डेकर, राजू साहू, अतुल ठाकुर, हेम सिंह, महेन्द्र ठाकुर, गिरीराज सिंह, राकेश बंजारा, गुलाब रात्रे की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button