चिराग परियोजना अंतर्गत उद्यानिकी मित्रों का 05 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार चिराग परियोजना अंतर्गत विकासखण्ड मुंगेली के उद्यानिकी मित्रों का शासकीय उद्यान रोपणी में 05 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में न्यूट्रीशन, सपोर्टिव एंड रिसिलिएंट हॉर्टिकल्चर के संबंध में विस्तार से बताया गया। वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा पोषण बाड़ी, जैविक खेती, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, नर्सरी प्रबंधन, बीजोपचार, मृदा परिक्षण व उद्यानिकी फसलों के साथ-साथ चिराग योजनांतर्गत चलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के प्रारंभ में सभी उद्यानिकी मित्रों को प्रशिक्षण संबंधी साहित्य एवं डायरी, पैन आदि प्रदाय किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान भगवती साहू, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक प्रमिला जोगी एवं नेहा लहरे, उद्यान अधीक्षक एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी मौजूद रहे।