सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को किया जा रहा है सम्मानित

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महिला बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोरमी विकासखंड के ग्राम भालूखोंदरा, मनोहरपुर, खपरीडीह, लगरा, मुछैल, अखरार, गोड़ख़ाम्ही, खैरवार खुर्द, नवरंगपुर, सरई पतेरा, सेमरसल, बैगाकापा, लालपुर थाना ग्रामों के आंगनबाड़ी केंद्रों में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को सम्मानित किया गया। लाभांवित महिलाओं में अपने विचार भी साझा किया उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना की राशि का उपयोग अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने, खेती किसानी, सब्जी उत्पादन, बच्चों के सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने और अपनी व्यक्तिगत आवश्यकता को पूर्ति करने में उपयोग किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शासन द्वारा में महिलाओं के सशक्तिकरण सुरक्षा एवं कल्याण हेतु संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, नोनी सुरक्षा योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना, दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, समूह को छत्तीसगढ़ महिला को कोष ऋण योजना आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत का शपथ दिलाया गया।