Breaking News
सुशासन के 01 वर्ष पर विज्ञान महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक आयोजित

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय स्थित डॉ. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार और नशा मुक्ति अभियान पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शोभित बाजपेयी ने प्राचीन भारतीय नाट्य परंपरा एवं नुक्कड़ के संबंध में जानकारी दी। प्राध्यापक एस.के. तिवारी ने छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष में कियेे कार्यों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन एस. के. भारती ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ ही एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहे।