उपार्जन केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं से किसान खुश, शासन-प्रशासन के प्रति जताया आभार

आनंद गुप्ता संवाददाता
उपार्जन केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं से किसान खुश, शासन-प्रशासन के प्रति जताया आभार
मुंगेली / शासन के निर्देशानुसार जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 14 नवंबर से धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव के सुशासन में किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी हो रही है। माइक्रो एटीएम के जरिए पैसे निकालने की सुविधा दी जा रही है। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधा का खास ध्यान रखा जा रहा है। धान विक्रय करने पहुंचने वाले किसान सुविधा को देखकर काफी खुश हैं।
मुंगेली विकासखंड के ग्राम नवागांव घुठेरा उपार्जन केंद्र में धान विक्रय करने के लिए पहुंचे ग्राम बैहाकापा के किसान पुनदास भारद्वाज ने वहां उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि समिति में साफ-सुथरा और अच्छी गुणवत्ता के बारदाना उपलब्ध है। तौल सही ढंग से हो रहा है। केन्द्र में सभी व्यवस्थाएं अच्छी है। इससे वह काफी खुश है। समिति में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध होने से किसानों को पैसे के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ रहा है। इस एटीएम के जरिए वह अपने जमा पैसे में से 05 हजार रूपए की राशि निकासी भी किया है। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं के लिए शासन-प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।