Breaking News
उत्तर बस्तर कांकेर : स्वास्थ्य परीक्षण सह उपचार शिविर का आयोजन 05 अक्टूबर को
उत्तर बस्तर कांकेर : स्वास्थ्य परीक्षण सह उपचार शिविर का आयोजन 05 अक्टूबर को
उत्तर बस्तर कांकेर/राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण सह उपचार शिविर का आयोजन 05 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय कांकेर में आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शांडिया ने बताया कि शिविर में एनएच एमएमआई से हृदय रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे जिसमें हड्डी रोग, सर्जरी, एमडी मेडिसीन, नेत्र और ईएनटी विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट और अन्य विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई है। चिरायु संदर्भित समस्त बच्चों का ओपीडी शुल्क एक्स-रे, रक्त जांच, सोनोग्राफी एवु अन्य सुविधाएं निःशुल्क किया जाएगा।