“स्वच्छता ही सेवा 2024″के थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा का सफल आयोजन संपन्न

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली/शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर (सेतगंगा) जिला मुंगेली के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष ईकाई द्वारा संयुक्त रूप से “स्वच्छता ही सेवा 2024″के थीम पर दिनांक 17/09/24 से 01 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के गोद ग्राम में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत् श्रमदान एवं साफ सफाई कार्यक्रम का अभियान चलाया गया। इसी तारतम्य मे वृक्षारोपण,रंगोली,निबंध,भाषण,पोस्टर मेहंदी एवं रैली का आयोजन किया गया। समस्त आयोजनों में स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ अपनी अपनी सहभागिता निभाई तथा अंत में समस्त स्वयं सेवकों एवं महाविद्यालीन छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाया गया। उक्त सभी आयोजनों में महा विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष ईकाई अधिकारी संजय बिंझवार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना महिला ईकाई अधिकारी श्रीमती ज्योति डहरिया के साथ साथ समस्त
महाविद्यालीन अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। आयोजन संस्था के प्राचार्य डॉ.ए.सी.वर्मा सर के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।