पोषण आहार से मात्र तीन माह में झाफल की नन्हीं बच्ची हुई सुपोषित

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली 19 सितंबर 2024// मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप एवं कलेक्टर राहुल देव मार्गदर्शन में जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को दिए जा रहे पोषण आहार का सार्थक परिणाम दिख रहा है। कई कुपोषित बच्चें जहां सुपोषित हो रहे हैं। वहीं खानपान के प्रति लोगो में जागरूकता भी बढ़ रही है। बता दें कि लोरमी विकासखण्ड के ग्राम झाफल की नन्हीं बच्चीं नव्या राजपूत 03 माह पहले कुपोषित थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सलाह पर बच्ची को प्रतिदिन पोषण आहार, हरा सब्जी, अण्डा व गरम भोजन खिलाना प्रारंभ किया गया, जिससे मात्र तीन माह में बच्ची के वजन बढ़ने के साथ सुपोषित हो गई।
बच्ची के स्वस्थ होने पर उसकी माता श्रीमती गौरी राजपूत ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि अब बच्ची की मुस्कान फिर से लौट आई। गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया जाने वाला पोषण आहार पूरक पोषण कार्यक्रम का हिस्सा है। इस कार्यक्रम का मकसद, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाना है। इस कार्यक्रम के तहत 06 महीने से 06 साल तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषण सहायता दी जाती है।